जालौन:सुप्रीम कोर्ट में चल रही अयोध्या मामले की सुनवाई और आगामी त्योहार को देखते हुए आज जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने अधीनस्थों के साथ बैठक की. पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. इसके अलावा क्षेत्र में दंगा नियंत्रण को लेकर भी सचेत रहे.
जालौन: अयोध्या मामले की सुनवाई की सुनवाई को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था - अयोध्या मामले की सुनवाई की सुनवाई को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के जालौन में अयोध्या मामले की सुनवाई और त्योहार को देखते हुए जिले के पुलिस अधिक्षक ने अधीनस्थों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के निर्देश दिए जिससे किसी प्रकार की कोई न घटित हो सके.
पुलिस अधिक्षक ने की बैठक
पुलिस अधीक्षक ने बुलाई बैठक
- उरई मुख्यालय के पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने अपराध समीक्षा की बैठक बुलाई थी.
- जनपद के समस्त थानाध्यक्ष और सर्किल के क्षेत्राधिकारी बैठक में पहुंचे थे.
- बैठक में एसपी ने सबसे पहले क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी ली.
- उन्होंने इन गतिविधियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:- जालौन: यातायात नियमों को लेकर प्रशासन हुआ सख्त
- उन्होंने कहा कि करवा चौथ, दीपावली भाई दूज और चेहल्लुम के त्योहार को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए.
- सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी होने वाली है, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए.
- मौलवियों और संतों से बात की जाए जिससे कोई गड़बड़ी न हो सके.