जालौनः पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग के 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर और बैंक के कस्टमर केयर के नाम पर ठगी किया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के पकड़े गए लोगों से विभिन्न बैकों के 52 से अधिक एटीएम और सैकड़ों मोबाइल बरामद किये हैं. इन ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि कालपी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम से ठगी किया करते थे. इसमें ठग गिरोह में सरगना जितेन्द्र सहित 5 अपराधी शामिल हैं. ये लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ बताकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे और बैंक से एटीएम बनवाकर उनको बैंक एटीएम से पैसा निकालने के लिए ले जाते थे. इस दौरान एटीएम से पैसा निकालने से पहले ही ये तीन बार कैसिंल का बटन दबा देते थे. जिससे वो ग्राहक और बैंक से ठगी करते थे. इसके अलावा ये लोग अपने मोबाइल नंबर को बैंक के कस्टमर केयर नाम से विभिन्न साइट पर गूगल पर अपलोड कराकर सेव कराये हुए थे. जिसके माध्यम से बैंक से संबंधित किसी भी शख्स को कोई परेशानी होती थी, तो वो इनके गूगल और दूसरी साइटों पर अपलोड कराये गए नंबरों पर कॉल किया करते थे. जिनको ये एक मालवेयर सॉफ्टवेयर मोबाइल में अपलोड करा देते थे. जिसके माध्यम से ये उनका मोबाइल पूरी तरह से हैक कर लेते थे और उसके माध्यम से ये उनके मोबाइल नंबर के द्वारा खाते से पूरा रुपया निकाल लेते थे.