जालौनःआटा थाना क्षेत्र में कारीगर जगदीश कुशवाहा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में राजमिस्त्री के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया राजमिस्त्री की हत्या उसी के दो बेटों ने मिलकर की थी. राजमिस्त्री के दोनों बेटे उसके अय्याशी से परेशान थे.
बेटों ने की पिता की हत्या
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि राजमिस्त्री के दोनों बेटे उसके अय्याशी से परेशान थे. जिसके चलते दोनों ने गला दबाकर पिता की हत्या कर दी. जिसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया था. आटा थाना पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
7 जनवरी को मिला था शव
7 जनवरी को जालौन के आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव के जंगल में एक अधेड़ का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त कदौरा थाना क्षेत्र के परोसा के रहने वाले जगदीश कुशवाहा के रूप में हुई थी. जिस पर मृतक के बड़े बेटे कपिल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस हत्या के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक ने कालपी सीओ और आटा पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया था. जांच में जुटी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्या का खुलासा कर दिया.
आरोपी बेटों ने अय्याशी का लगाया आरोप
अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया मृतक जगदीश कुशवाहा के दो बेटे नीरज और मोहित ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों बेटे पिता जगदीश की अय्याशियों से परेशान थे. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जगदीश आए दिन अपनी पत्नी और बेटों को शराब के नशे में पीटता था. साथ ही पैसे ले जाकर जुआ में उड़ा देता था. इसके अलावा दोनों बेटों को शक था कि उसके पिता के संबंध किसी गैर महिला से है.
रास्ते में बेटों ने की पिता की हत्या
दोनों आरोपियों ने उस वक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया. जब वह पिता को बैठाकर तारीख के लिए कलेक्ट्रेट ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही रस्सी से गला घोट कर पिता की हत्या कर दी. साथ ही चमारी गांव के पास जंगल में उसके शव को फेंक दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त रस्सी को भी बरामद कर लिया गया है.