जालौन:जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा इलाके में 12 दिसंबर को 9 वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस ब्लाइंड केस का पुलिस ने 2 महीने बाद खुलासा कर दिया. हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका सगा भाई निकला जिसने पैसे के लालच में इस अपराध को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.
जालौन: रुपये के लालच में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा - जालौन न्यूज
उत्तर प्रदेश के जालौन में 12 दिसंबर को हुई 9 वर्षीय मासूम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या मामले में मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का कहना है कि उसने रूपये के लालच में भाई की गला रेतकर हत्या कर दी थी.
रुपये की लालच में भाई ने ही की थी भाई की हत्या
दो माह पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
- 12 दिसंबर को बाघौरा निवासी 9 वर्षीय अजहरुदीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.
- इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
- 2 महीने बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया.
- हत्या करने वाला मृतक का सगा भाई समीर निकला जिसने पैसे के लालच में आकर हत्या दी थी.
हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया हुआ था जिसने पूरे साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
डॉ. अवधेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक