जालौन: जिले के कैलिया थाना क्षेत्र में कस्बे के पास कुल्हाड़ी से मारकर हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस 19 दिनों बाद भी खुलासा नहीं कर पायी है. इतने दिनों बाद भी हत्या का खुलासा नहीं होने से हताश मृतक के परिजन ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह से न्याय की गुहार लगाई.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला कैलिया थाना क्षेत्र का है जहां दिवाली के एक दिन बाद मध्य प्रदेश की रतनगढ़ देवी मां के दर्शन करने जा रहे रेंडर थाना निवासी एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के 19 दिन बाद भी खुलासा ना होने निराश मृतक के परिजन शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर पुलिस अधीक्षक जालौन के कार्यालय पहुंचे.