जालौन: जिले के डकोर थाना टीम ने ट्रैक्टरों की चोरी कर उन्हें दूसरे प्रांत में बेचने वाले गैंग के एक बदमाश को पकड़ने में सफलता पाई है. उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
जालौन: पुलिस के हाथ लगा ट्रैक्टर चोर, भेजा गया जेल - क्राइम समाचार
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में ट्रैक्टर चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का ट्रैक्टर, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
कैसे पकड़ा गया आरोपी
- यह मामला जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र का है.
- आरोपी ट्रैक्टर चोरी कर उन्हें एक प्रांत से दूसरे प्रांत भेजने का काम करता था.
- मोहम्मदाबाद पुलिया के पास मानसिंह को चोरी के ट्रैक्टर के साथ पकड़ा गया.
- तलाशी लेने पर एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
- आरोपी ने बताया कि चोरी के ट्रैक्टर की सौदेबाजी खरका गांव में हो रही थी.
- मानसिंह एक शातिर अपराधी है, जो अपने साथियों के साथ हमीरपुर और जालौन में ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.
हमीरपुर और जालौन जिले में ट्रैक्टर चोरी की घटनाएं कई थानों में तेजी से पंजीकृत हो रहीं थीं. इसके शीघ्र खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के निर्देशन पर स्वाट टीम और डकोर पुलिस टीम को लगाया गया. मोहम्मदाबाद पुलिया के पास मानसिंह को चोरी के ट्रैक्टर के साथ धर दबोचा गया और तलाशी लेने पर एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं एक साथी विपिन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा जल्द की जाएगी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
-स्वामी प्रसाद, पुलिस अधीक्षक