उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक के टायर में ले जा रहे थे करोड़ों का मादक पदार्थ, पुलिस ने धर दबोचा

जालौन के उरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर आटा कोतवाली थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर आटा थाना पुलिस और नारकोटिक्स मध्यप्रदेश टीम के संयुक्त अभियान में 9 किलो ब्राउन शुगर बरामद की है. पकड़े गए ड्राइवर और हेल्पर ट्रक के टायर में छिपा कर ब्राउन शुगर ले जा रहे थे. यह ट्रक सिलीगुड़ी से राजस्थान जा रहा था.

पुलिस ने धर दबोचा
पुलिस ने धर दबोचा

By

Published : Oct 28, 2021, 8:29 AM IST

जालौन: जिले की आटा थाना पुलिस और नारकोटिक्स मध्यप्रदेश टीम के संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आटा टोल पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए जांच के दौरान ट्रक से 9 किलो ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग नौ करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

पकड़े गए ड्राइवर और हेल्पर ट्रक के टायर में छिपा कर ब्राउन शुगर ले जा रहे थे. यह ट्रक सिलीगुड़ी से राजस्थान जा रहा था, इस मादक पदार्थ की खेप कहां पहुंचानी थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस ने धर दबोचा

पूरा मामला उरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर आटा कोतवाली थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का है, जहां मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आई नारकोटिक्स पुलिस की टीम को सूचना मिली कि राजस्थान नंबर की गाड़ी रात को नेशनल हाईवे 27 से गुजरते हुए राजस्थान जा रही है. जिसमें अवैध मादक पदार्थ छुपाकर ले जाया जा रहा है. जिसे पकड़ने के लिए नारकोटिक्स मध्य प्रदेश पुलिस की टीम ने जालौन की आटा पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. पुलिस को गाड़ी नंबर की जानकारी मुखबिर से मिल चुकी थी, जिसका नंबर RJ 08 7186 है जो राजस्थान प्रदेश के बूंदी जिले का रजिस्ट्रेशन नंबर है.

पुलिस ने टोल प्लाजा पर ट्रक को रुकने के बाद संयुक्त टीम ने चेकिंग की तो टायर के अंदर ट्यूब में 9 किलो ब्राउन शुगर अवैध मादक पदार्थ के रूप में पहचान की गई, इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर थाने में खड़ा करवा लिया साथ ही ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू कर दी.



अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मीडिया को बताया नारकोटिक्स मध्य प्रदेश पुलिस और आटा पुलिस की संयुक्त प्रयास से अवैध मादक पदार्थ नौ किलो ब्राउन शुगर बरामद हुआ है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत नौ करोड़ रुपए के करीब आंकी जा रही है.

पुलिस ने धर दबोचा

यह भी पढ़ें- UP: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

यह ट्रक राजस्थान नंबर का है जो कोटा होते हुए जा रहा था, यह मादक पदार्थ कहां पर पहुंचाना था इसकी तफ्तीश की जा रही है, साथ ही इस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं इसका पता लगाया जा रहा है पूछताछ में ड्राइवर और हेल्पर में शुरुआती दौर में बताया कि वह रुपए के लालच में आ कर सामान छुपा कर ले जाते हैं. पुलिस को अंदेशा है कि ट्रक के आगे पीछे कवर करने के लिए कोई गाड़ी जरूर चल रही होगी और ट्रक पकड़ने के बाद वह मौके से भाग गई. पुलिस छानबीन कर पूरे नेक्सेस भंडाफोड़ करने में जल्द ही सफलता हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details