उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: 37 किलो चांदी के साथ 2 युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - police arrested two smugglers

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों से 37 किलो चांदी बरामद की है. फिलहाल पुलिस युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ करने में जुट गई है. यदि पकडे़ गए युवक चांदी के कागज नहीं दिखा पाते हैं तो उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

37 किलो चांदी के साथ दो युवक गिरफ्तार.

By

Published : Oct 22, 2019, 7:19 AM IST

जालौन: मामला जिले की कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरैया बॉर्डर का है. बॉर्डर पर सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को रोक कर तलाशी ली. युवकों के पास से 37 किलो चांदी बरामद हुई. इतनी मात्रा में चांदी पकड़े जाने पर पुलिस ने वाणिज्य कर विभाग को सूचना दी और थाने ले जाकर युवकों से पूछताछ में जुट गई है.

मामले के बारे में जानकारी देते सीओ.
क्या है पूरा मामला
  • पुलिस जालौन औरैया बॉर्डर पर गोटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर चौकी के पास सघन चेकिंग कर रही थी.
  • इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को रोक कर तलाशी ली तो उनके बैग से 37 किलो चांदी बरामद हुई.
  • पकड़े गए युवक ने अपना नाम गणेश बताया जो औरैया जिले का रहने वाला है.
  • पुलिस ने इतनी मात्रा में चांदी पकड़े जाने पर वाणिज्य कर विभाग को सूचना दी.
  • सीओ सुबोध गौतम और वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र पटेल मौके पर पहुंच गए.
  • सीओ और असिस्टेंट कमिश्नर ने मिलकर पकड़े गए युवक से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर शुरू! मॉनिटरिंग के लिए CPCB ने बनाए 115 स्टेशन

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से वाणिज्य कर विभाग और पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है. वह इतनी मात्रा में चांदी को किस उद्देश्य से लेकर जा रहे थे और यह काम कब से कर रहे हैं. फिलहाल पूछताछ जारी है और अगर इसके ठोस कागज नहीं दिखा पाते हैं तो संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
- सुबोध गौतम, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details