उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: डेढ़ क्विंंटल गांजा पुलिस ने किया बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

यूपी के जालौन की सर्विलांस एसओजी और उरई कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नेशनल हाईवे-27 पर ओडिशा से ट्रक में छुपा कर ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ओडिशा से ट्रक में सरिया लादकर नागपुर जा रहे थे और उसी ट्रक में डेढ़ क्विंटल गांजे को छुपा कर ले जाकर झांसी में डिलीवरी करनी थी.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर.

By

Published : Oct 3, 2020, 5:59 AM IST

जालौनः जिले की सर्विलांस एसओजी और उरई कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे-27 पर ओडिशा से ट्रक में छुपा कर ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ओडिशा से ट्रक में सरिया लादकर नागपुर जा रहे थे और उसी ट्रक में डेढ़ क्विंटल गांजे को छुपा कर ले जाकर झांसी में डिलीवरी देनी थी. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से डेढ़ क्विंटल गांजा, एक चार पहिया गाड़ी जब्त करने के साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एसओजी सर्विलांस और उरई कोतवाली टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने पाली अभियुक्तों को मुखबिर की सटीक सूचना पर झांसी कानपुर नेशनल हाईवे से पकड़ा गया है. पकड़े गए शातिर आरोपी रोहित राजपूत जिला छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है तो वहीं दूसरा आरोपी कैलाश राम जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है.

दोनों आरोपी ओडिशा के फुलवानी स्थान से ट्रकों से माल लोड कर उसकी बिल्टी बनाकर उसमें अवैध रूप से मादक पदार्थों को छिपाकर झांसी डिलीवरी करते थे. जहां से हमीरपुर, महोबा, जालौन यह खेप सप्लाई होती थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा 12 बोरियों में डेढ़ क्विंटल के करीब लाया जा रहा था. जिसकी कीमत आठ लाख से ऊपर आंकी जा रही है और यह अवैध मादक तस्करी का धंधा चोरी छुपे चल रहा था. जिस को तोड़ने में जालौन पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक लग्जरी कार भी बरामद की है जो ट्रक को पास कराने के लिए साथ में चलती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details