जालौनः जिले की सर्विलांस एसओजी और उरई कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जालौन पुलिस ने बीती रात वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय लुटेरों से मुठभेड़ के दौरान लूटी गई गाड़ी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो देसी तमंचा, नशीला पाउडर, 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया 10 सितंबर को झांसी निवासी इकबाल सिंह भाटिया ने लूट लेने के संबंध में थाना कोतवाली उरई में मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस लूट की घटना का खुलासा करने के लिए क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसओजी सर्विलांस और उरई कोतवाली टीम को लगाया था. जिस पर काम करते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अजनारी हाईवे रोड के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त शकील, नमो नारायण और मोहन को लूट की गई गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया.