उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: शराब तस्करी के मामले में चल रहा था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार

जालौन जिले में डकोर थाना पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.

पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

By

Published : Sep 19, 2019, 9:52 AM IST

जालौन: जिले की डकोर थाना पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है. शातिर अभियुक्त शराब तस्करी के आरोप में पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 8 पेटी अवैध शराब के साथ एक देसी तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.

पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

25000 का इनामी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत डकोर थाना पुलिस टीम ने 25,000 के इनामी शातिर अभियुक्त शराब तस्कर चिल्ली निवासी ओंकार को पकड़ने में सफलता पाई है.

ये शातिर पहले भी शराब तस्करी के मामले में वांछित था. जिसमें रैपर बदल के शराब बेची जाती थी. उसके पास से 8 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई है. इसे जेल भेजा जा चुका है. इसके चार साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. इसके ऊपर 25,000 का इनाम घोषित था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर मैं अपनी टीम को 5000 रुपये इनाम दूंगा.
-डॉ. सतीश कुमार,पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details