जालौन: उरई कोतवाली सर्विलांस और एसओजी टीम ने दूध डेयरी के अंदर असलहा फैक्ट्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इनके पास से सात देसी तमंचे के साथ असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया गया है. पकड़ा गया शातिर अभियुक्त कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके बाद पुलिस ने उसे कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब और मादक पदार्थों और अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत उरई कोतवाली पुलिस टीम ने सर्विलांस और एसओजी टीम के साथ मिलकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चलाकर तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण के साथ 7 देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.