उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सात अवैध असलहे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी दूध डेयरी की आड़ में अवैध असलहा बनाने का काम करता था.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2020, 6:32 PM IST

जालौन: उरई कोतवाली सर्विलांस और एसओजी टीम ने दूध डेयरी के अंदर असलहा फैक्ट्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इनके पास से सात देसी तमंचे के साथ असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया गया है. पकड़ा गया शातिर अभियुक्त कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके बाद पुलिस ने उसे कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब और मादक पदार्थों और अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत उरई कोतवाली पुलिस टीम ने सर्विलांस और एसओजी टीम के साथ मिलकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चलाकर तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण के साथ 7 देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

अभियुक्त राकेश राजेंद्र नगर उरई कोतवाली का रहने वाला है, जो लगातार अवैध कार्यों में सक्रिय था. शातिर अभियुक्त दूध बनाने वाली डेयरी में चोरी छिपे अवैध असलहा की फैक्ट्री चला रहा था. वहीं मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री की लगातार उरई कोतवाली को सूचना मिल रही थी. इस पर यह कार्रवाई करते हुए टीम ने सफलता हासिल की है. अभियुक्त राकेश को गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में उसका टेस्ट कराया गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details