जालौन:उरई कोतवाली टीम ने फर्जी SOG टीम बनकर रात में माल लदे वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
जालौन: फर्जी SOG टीम बनकर लाखों वसूलने वाले रंगे हाथों गिरफ्तार - Fake SOG team in Jalaun
फर्जी SOG टीम बनकर रात में माल लदे वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले में दो लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों व्यक्ति SOG टीम बनकर लोगों से लाखों रुपये वसूलते थे.
लाखों वसूलने वालों को पुलिस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार
जानें क्या है पूरा मामला
- सीओ संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए मीडिया को बताया.
- एक व्यक्ति से दो लोगों ने फर्जी SOG टीम बनकर 5 लाख रुपये की मांग की.
- व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके से दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
- दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की.
- पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि किसी के कहने पर वह ये काम करते हैं.
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य व्यक्ति की तलाश में जुट गई है.