जालौन: जिले की एसओजी, सर्विलांस टीम और उरई कोतवाली पुलिस टीम ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 36 लाख रुपये, आभूषण और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है. चोरों ने बरामद नगदी और सामान जनवरी में वन रेंजर के घर से चोरी किए थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पटेल नगर में हुई थी चोरी
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पटेल नगर में चोरी के संबंध में शिकायत की गई थी. राजबहादुर सिंह नाम का व्यक्ति जगदेव सिंह के घर में किराए पर रहता था. उसने मकान मालिक से करीबी बनाते हुए उनके घर से नकदी के बारे में जानकारी ले ली. इसके बाद अभियुक्त राजबहादुर, रोहित और हर्ष ने योजना बनाकर जगदेव सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अभियुक्तों ने मकान से 36 लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे.