जालौन :जिले की उरई कोतवाली पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है. 16 जनवरी को कृषि बीज गोदाम में हुई चौकीदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो अदद देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि 16 जनवरी की रात को पुलिस को सूचना मिली कि कांंशीराम कॉलोनी के पास कृष्ण मुरारी मिश्रा के खेत में बने कृषि गोदाम पर रखवाली कर रहे चौकीदार धर्म सिंह कुशवाहा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि अभियुक्त चोरी के इरादे से आए थे और कृषि बीज गोदाम से ट्रैक्टर और बोरिंग का सामान लेकर फरार हो गए, जिसकी बरामदगी कुठौंद थाना पुलिस ने शंकरपुर चौकी के पास की, लेकिन चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में दो टीमें गठित की गई. इसमें एसओजी प्रभारी ने सर्विलांस टीम और उरई कोतवाली टीम के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अभियुक्त की पहचान की.