जालौन:डकोर कोतवाली थाना क्षेत्र में पिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है. करीब दो महीने पहले आरोपी ने अपने पिता और भाई पर चाकू से हमला किया था. इससे पिता की मौत हो गई थी, इसके बाद से आरोपी फरार था.
- मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के एरी रमपुरा गांव का है.
- 21 दिसंबर को 2019 को दो सगे भाई प्रकाश और पप्पू के बीच विवाद हो गया था.
- विवाद इतना बढ़ गया था कि पप्पू ने प्रकाश पर चाकू से हमला कर दिया.
- इस दौरान बीच-बचाव कराने आए पिता भैयालाल को चाकू लग गया.
- चाकू लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गये.
- इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पिता की मौत हो गई.