जालौनः माधौगढ़ कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने फर्जी जॉइंट कमिश्नर को गिरफ्तार किया है. यह फर्जी जॉइंट कमिश्नर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक को कॉल करके अपने विरोधियों को गिरफ्तार करने का दबाव बना रहा था. इस कॉल का संज्ञान लेने के बाद जालौन के एसपी ने नंबर को सर्विलांस पर लगवाया, जिससे पता चला कि कॉल करने वाला फर्जी जॉइंट कमिश्नर है. इसके बाद एसओजी टीम ने तत्काल इसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बीमारी का बहाना बनाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गया. पुलिस ने दो दिन बाद गुरुवार को मेडिकल कॉलेज से निकलने के बाद उसके खिलाफ करवाई करते हुए जेल भेज दिया.
फर्जी जॉइंट कमिश्नर की गिरफ्तारी जालौन की माधौगढ़ कोतवाली और एसओजी टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से की है. गिरफ्तार फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर इटावा जनपद का रहने वाला है, जिसका नाम अंकित सिंह है. वह ग्वालियर में रहकर अलग-अलग मॉल में काम करता है. इसका कई बार जालौन और माधौगढ़ इलाके के रहने वाले युवकों से ग्वालियर में विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए उसने इंदौर के जॉइंट कमिश्नर के नाम से ट्रूकॉलर और व्हाट्सएप (truecaller and whatsapp) पर अपने नंबर का अकाउंट बनाया था.
इस नंबर के माध्यम से उसने कई बार जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी और माधौगढ़ पुलिस को फोन करके अपने विरोधियों को गिरफ्तार करने के लिये दबाव बनाया. जालौन के पुलिस अधिकारियों को उसके द्वारा बार-बार कॉल किए जाने पर शक हुआ और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने उसके नंबर को सर्विलांस पर लगवाया गया, जो इटावा जनपद के अंकित सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड था.