उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: 15 हजार के इनामी शातिर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा - jalaun today news

यूपी के जालौन में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 10 माह से फरार चल रहा था.

etv bharat
15 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2019, 8:08 AM IST

जालौन: जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को चकमा देकर आरोपी पिछले 10 माह से फरार चल रहा था. 15 हजार के इनामी बदमाश खलील को आज डकोर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर रामकुंड के पास रहने वाला खलील पुत्र जमील पिछले 10 माह से पुलिस के लिए नासूर बना हुआ था. उसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. खलील की गिरफ्तारी के लिए उरई कोतवाली पुलिस के साथ-साथ जनपद की पुलिस टीमें लगी थी. जिसको डकोर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव के नेतृत्व में शताब्दी स्कूल के सामने ग्राम कुठौंदा से आज गिरफ्तार किया है.

15 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी खलील किसी आपराधिक घटना की फिराक में घूम रहा था. इस आरोपी के खिलाफ उरई कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी. इसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों हथियारों, स्मैक की तस्करी आदि के मामले दर्ज थे.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश

  • इनामी बदमाश 10 माह से फरार चल रहा था.
  • आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उरई कोतवाली पुलिस के साथ-साथ जनपद की पुलिस टीमें भी शामिल थी.
  • आपराधिक घटना की फिराक में घूम रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया.
  • आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हथियारों, स्मैक की तस्करी आदि के मामले दर्ज हैं.
  • उरई कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी.
  • पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
  • मामले में डकोर कोतवाली पुलिस को 15 हजार के इनाम से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: जालौन: शिष्य की हत्या के आरोप में विजय शंकर उर्फ मणिन्द्र महाराज को पुलिस ने भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details