जालौन: जिले के डकोर थाना पुलिस की टीम ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता मिल गई है. शातिर अभियुक्त चोर प्रवृत्ति का है, जो एक गैंग बनाकर अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अपराध को अंजाम देता था. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चार पहिया वाहन और काफी संख्या में चोरी की बैटरीयां बरामद की हैं.
जालौन: पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश - 10 हजार इनामी शातिर अपराधी
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस ने 10 हजार के इनामी शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. यह शातिर गैंगस्टर का अपराधी है, जो कि गैंग बनाकर अपने परिवार के सदस्यों को आर्थिक लाभ पहुंचाता था.
पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश
पकड़ा गया इनामी शातिर अपराधी-
- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं.
- अभियान के तहत डकोर थाना पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.
- पुलिस रात में सघन तलाशी अभियान चलाते हुए मोहम्मदाबाद बंधौली तिराहे खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश कर रही थी.
- व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा, जिसमें पुलिस ने घेरा डालकर अभियुक्त को धर दबोचा.
- पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह लोकेंद्र गांव इंगोई थाना सिरसा कलार का रहने वाला है.
- पुलिस ने जब अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि शातिर अभियुक्त गैंगस्टर का अपराधी है.
- इसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी है. अपराधी चोर प्रवृत्ति का है जो गैंग बनाकर अपने परिवार के सदस्यों को आर्थिक लाभ पहुंचाता है.
- गैंग के अन्य सदस्यों को शानू, जमील बबलू और खालिद को पुलिस पहले गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
- यह शातिर अभियोग गैंग का लीडर पुलिस को चकमा देकर कई सालों से फरार चल रहा था जो कि अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें :-
जालौन: परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान