उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - prized miscreant arrested in jalaun

यूपी के जालौन जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

jalaun police arrested a miscreant
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 8:05 PM IST

जालौन: जिले की कदौरा पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के ऊपर लूट और गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

25 हजार का था इनामी
कदौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवकुमार है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले महीने शराब न मिलने पर एक सेल्समैन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

बुधवार को कदौरा पुलिस ने दादूपुर चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की तलाश कालपी और कदौरा थाने की टीम मिलकर कर रही थीं. दोनों ही थानों में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कदौरा पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.
-डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Jun 10, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details