उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार - जालौन समाचार

यूपी के जालौन में पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश अवैध तरीके से मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ ही एक तमंचा भी बरामद किया है.

ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो आरोपी हिरासत में.

By

Published : Jul 27, 2019, 9:48 AM IST

जालौन: जनपद में गुरूवार की रात उरई कोतवाली क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक साबिर अली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की तरफ डाकघर के सामने शाहरुख खान निवासी तुफैलपुरवा को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा. जब पुलिस उसके पास पहुंची तो वह भागने लगा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त की निशानदेही पर उसके साथी इमरान को भी एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

जानें पूरा मामला

  • गुरूवार की रात उरई कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक अपराधी पकड़ा गया .
  • पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया है.
  • पुलिस ने निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी इमरान को भी एक तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
  • यह अभियुक्त 2015 से चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था.
  • दोनों अभियुक्त अवैध तरीके से मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे.
  • पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

अभियुक्तों के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. यह दोनों कई संगीन अपराधों में लिप्त हैं. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
-संतोष कुमार, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details