उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापेमारी में 10 लोगों किया गिरफ्तार - prostitution disclosure

जौनपुर जिले में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफास किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5 कपल को गिरफ्तार किया है.

ईटीवी भारत
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 12, 2022, 11:02 PM IST

जौनपुर :पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 5 जोड़ों को आपत्ति जनक हालत में पकड़ा है. घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर दरवेशपुर गांव के पास बने एक होटल की है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5 महिला और 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने होटल के मैनेजर को गिरफ्तार करके होटल को सील कर दिया है. इस मामले में होटल मालिक का कहना है कि पकड़े गए सभी लोग बालिग हैं. सभी को नियमानुसार होटल में कमरा बुक किया गया था. इस बाबत केराकत सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जलालपुर कस्बे से सटे लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दरवेशपुर गांव में स्थित खुशी होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है.

सूचना मिलने पर तत्काल थानाध्यक्ष जलालपुर व महिला को मौके पर बुलाकर छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान होटल में 5 कपल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. सभी युवक-युवतियों व होटल मैनेजर को थाने लाया गया है. सभी के खुलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं होटल मालिक मौके से फरार हो गया.

इसे पढ़ें- काशी पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, असदुद्दीन ओवैसी को कहीं यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details