उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से पर्यटन के साथ ही उद्योग क्षेत्र को भी होगा लाभ: अवनीश अवस्थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जुलाई महीने में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ कर सकते हैं. यह एक्सप्रेस-वे 27 महीने में बनकर तैयार हो चुका है. इसकी कुल लंबाई 280 किलोमीटर की है, जो सीधा दिल्ली से बुंदेलखंड के लोगों को जोड़ेगा.

etv bharat
अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी

By

Published : Jun 25, 2022, 5:22 PM IST

जालौन: योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट (Yogi Sarkar's Dream Project) बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है. इसके उद्घाटन से पहले हर निर्माण कार्य को पूरा देखने के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह (Additional Chief Secretary Home) और मुख्य निदेशक यूपीडा अवनीश अवस्थी शनिवार को जालौन पहुंचे. जहां उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करते हुए Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority (UPEIDA) यूपीडा और जिले के आलाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने यूपीडा के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर 8-10 जुलाई तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

बैठक के बाद उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे बनने से न केवल पर्यटन बल्कि उद्योग क्षेत्र को भी लाभ होगा. साथ ही बुंदेलखंड के लोगों को आवागमन के लिए भी इस एक्सप्रेस-वे से फायदा होगा, क्योंकि यह चित्रकूट तक जाता है. इसलिए यह पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के लोगों के लिए भी लाभप्रद साबित होगा. इसका 97 फीसदी काम तैयार हो गया है.

औरैया पहुंचे अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस एक्सप्रेस-वे का जुलाई महीने में शुभारंभ कर सकते हैं. यही नहीं उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर कार्य कर रहे मजदूरों के बच्चों को खाने-पीने की चीजें वितरित कीं. इसके साथ ही उन्होंने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया.

अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी

इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी ने 11 लाख लोगों को दिया उनके घर का मालिकाना हक

वहीं, अवनीश अवस्थी हेलीकाप्टर से जालौन के बड़ागांव के पास बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे. जैसे ही एसीएस होम का हेलीकॉप्टर एक्सप्रेस-वे पर उतरा पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी. साथ ही डीएम चांदनी सिंह ने उनकी आगवानी की.

बाद में अपर मुख्य सचिव द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बेतवा नदी पर बने पुल का भी मुआयना किया. साथ ही अधिकारियों को अधूरी पड़ी लाइटिंग और पेड़ों को लगाने का काम जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. बाद में उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी जिला स्तरीय और यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर होना है और वह जल्द ही इसका शुभारंभ करेंगे जो भी अधूरा काम पड़ा हुआ है, उसको जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए.
गौरतलब है कि, 2020 से निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे लगभग 27 महीने में बनकर तैयार हो चुका है. इसकी कुल लंबाई 280 किलोमीटर की है, जो सीधा दिल्ली से बुंदेलखंड के लोगों को जोड़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details