जालौन: बुंदेलखंड के हर घर में पाइपलाइन के जरिए पेयजल की सुविधा लोगों को मिले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर 9000 करोड़ रुपये की पेयजल योजना शुरू की है. इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बैठक की गई. इसमें मार्च 2022 तक प्रत्येक गांव में पाइप लाइन के जरिए लोगों को पानी की सुविधा मिल सके और ग्रामीणों को गर्मी के समय में होने वाली समस्या को दूर किया जा सके इस पर चर्चा की गई.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधीनस्थों को निर्देश दिया है कि मार्च 2020 से योजना की शुरुआत कर दी जाएगी. साथ ही इस काम में सभी अधिकारियों को संस्थान बताए गए हैं ताकि वहां पर बारीकी से निरीक्षण किया जा सके और आने वाली समस्याओं को दूर कर सकें.