उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - जालौन पुलिस

जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के चतेला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली मारकर हत्या करने की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 6, 2021, 6:17 AM IST

जालौन : जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के चतेला गांव में अपराधियों ने एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया. पुरानी रंजिश को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या

दरअसल, वारदात उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कदौरा थाना क्षेत्र के चतेला गांव की है. यहां अमीर हमजा नाम का व्यक्ति रात 10 बजे अपने खेत से वापस लौट रहा था. तभी गांव के पास पहले से घात लगाए तीन युवकों ने तमंचे से पीछे से फायर झोंक दिया, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- आबकारी मंत्री दिलीप पाटिल बने महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री


अपर पुलिस अधीक्षक ने गठित की टीम

वारदात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बतायाकिअमीर हमजा नाम का व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 48 वर्ष थी, वह अपने खेत से काम करके घर वापस लौट रहा था. गांव के पान की दुकान के आगे तीन युवकों ने पीछे से तमंचे से गोली मार दी. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक अमीर हमजा का पास के ही लोगों से जनवरी 2020 में गाय को लेकर एक झगड़ा हुआ था, जिसमें तीनों आरोपियों पर 308 का मुकद्धमा दर्ज हुआ था. इस वजह से तीनों आरोपी अमीर हमजा से रंजिश मानते थे. मामले में परिजनों ने नामजद लिखित तहरीर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना था कि मामले की जांच करके आरोपियों को जेल भेजा जायेगा. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने पांच थानों की पुलिस को मौके पर बुलाकर टीम गठित कर हत्यारों को पकड़ने के लिए लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details