उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: आयुष को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने निकाला कैंडल मार्च - जालौन समाचार

यूपी के जालौन में शनिवार को इंटर के एक छात्र ने साथियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. जिसे न्याय दिलाने के लिए उसके साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने मंगलवार देर शाम न्याय दिलाने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों से होकर कैंडल मार्च निकाला और छात्र को श्रद्धांजलि दी.

लोगों ने निकाला कैंडल मार्च.

By

Published : Oct 16, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:37 PM IST

जालौनः उरई नगर में शनिवार देर रात को रामनगर निवासी इंटर के 18 वर्षीय छात्र आयुष ने अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है.

लोगों ने निकाला कैंडल मार्च.

मृतक आयुष के पिता ने मोहल्ले के ही युवकों पर आरोप लगाया था कि वह आयुष से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. रुपये न देने पर मारपीट कर उसको गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया था. इसी वजह से आयुष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस आधार पर मुहल्ले के राजकुमार, शशांक, श्रयांश, मानस और 4 अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था.

अब तक कार्रवाई न होने पर उसके साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने आयुष को न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला, जो शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए गांधी चबूतरा पहुंचा और वहां पर कैंडल जलाकर मृतक को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें:- कासगंज: मृत शिक्षक के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च, दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

Last Updated : Oct 16, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details