जालौन: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उरई में भी कांग्रेस, बसपा और सपा के नेतृत्व में लोग सड़कों पर हैं. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने पुलिस, पीएसी और कई थानों की फोर्स तैनात की है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके.
जालौन में CAA के विरोध में उतरे लोग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जालौन जिले के उरई में लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एडीएम ने प्रदर्शनकारियों की मांग राष्ट्रपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
CAA के विरोध में उतरे लोग.
जानें पूरा मामला
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है.
- सुरक्षा को देखते हुए यूपी में धारा 144 लागू है.
- उरई में कांग्रेस, बसपा और सपा के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया.
- प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर लोगों को रोका.
- मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने प्रदर्शनकारियों से बात की.
- एडीएम ने प्रदर्शनकारियों की मांग राष्ट्रपति तक पहुंचाने की बात कही.
यह भी पढ़ें- SC ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने का दिया आदेश