जालौन:केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसके लिए लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए बार-बार कहा जा रहा है. फिर भी लोग लापरवाही बरतकर बैंको से रुपये निकालने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
जालौन: बैंकों में उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां - aryavart bank in jalaun
यूपी के जालौन जिले में कोरोना वायरस के चलते बौंकों के सामने लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाते नजर आए.
लोगों ने उडाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बैंकों से पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ जिले के अधिकतर बैंक की शाखाओं में देखने को मिल रही है. पूरा मामला हरदोई जिले के गुर्जर में खुली आर्यव्रत बैंक की शाखा के बाहर का है. यहां कई महिलाएं और पुरुष पैसे निकालने के लिए बैंक के बाहर भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
बैंक की लापरवाही से लोगों की उमड़ी भीड़
पैसे निकालने आए ग्रामीणों ने बताया कि हमें जरूरत के लिए पैसे चाहिए. इसके लिए हम लोग बैंक आए हैं, लेकिन कार्य ठीक से नहीं होने के कारण यहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है. बैंक की लापरवाही की वजह से लोगों को कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता है. वहीं बैंक मैनेजर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हैं स्टाफ कम होने की वजह से लोगों को पैसे देने में समय लग रहा है.