उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: मौसम ने बदली करवट, भीषण गर्मी से मिली राहत - heat

जालौन में पिछले एक महीने से लोग गर्मी से जूझ रहे थे लेकिन सोमवार को बदले मौसम के साथ ठंडी हवा चलने से लोगों के चेहरे खिल गए. लोगों का कहना है कि मौसम तीन-चार दिन ऐसा ही बना रहे. जिससे जानवरों और किसानों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके.

जानकारी देते जितेंद्र सिंह, स्थानीय.

By

Published : May 13, 2019, 11:49 PM IST

जालौन : दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आने से पिछले एक महीने से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली. पिछले एक हफ्ते से जिले का तापमान 45 डिग्री के आस-पास था. इससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल तक हो गया था. सोमवार की दोपहर बाद ठंडी हवा चलने और गहरे काले बादल छा जाने से लोग मौसम का मजा लेने के लिए सड़क पर निकल आए हैं.

जानकारी देते स्थानीय जितेंद्र सिंह.

लोगों ने लिया मौसम का लुत्फ

  • मई की शुरुआत से बुंदेलखंड की धरती आग उगलने लगती है.
  • पारा 45 डिग्री तक पहुंचने से लोगों का दिन में घर से निकलना मुश्किल हो गया था.
  • सोमवार दोपहर बाद बदले मौसम से लोगों ने राहत की सांस ली है.
  • कई हिस्सों में बारिश भी हुई है, तो वहीं शहर में ठंडी हवा चलने से लोगों ने सड़कों पर निकलकर मौसम का मजा उठा रहे हैं.


'मई की शुरुआत से ही भीषण गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था, बाजार सुने पड़ गए थे लेकिन आज के मौसम के बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली है. बस अब तो यही उम्मीद है कि मौसम तीन-चार दिन ऐसा ही बना रहे. जिससे जानवरों और किसानों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके'.
जितेंद्र सिंह, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details