उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: मोहर्रम और गणेश पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

यूपी के जालौन जिले में उरई विकास भवन में जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर बैठक संपन्न हुई. यह बैठक मोहर्रम और गणेश पूजा के मद्देनजर आयोजित की गई थी.

By

Published : Sep 7, 2019, 3:02 PM IST

शांति समिति की बैठक सम्पन्न.

जालौन:उरई के विकास भवन में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर मोहर्रम और गणेश पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न की गई, जिसमें ताजियों को ले जाने के लिए रास्ते में होने वाली समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को समय से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए.

बैठक के बारे में जानकारी देते जिलाधिकारी डॉ.मन्नान अख्तर.
पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
  • जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के साथ उरई के विकास भवन में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की.
  • बैठक में जिलेभर से आए सभी वर्गों के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं डीएम के सामने रखीं.
  • मुस्लिम वर्ग के लोगों ने शहर और जिलों से निकलने वाले ताजियों में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सही करने की मांग की.
  • साथ ही उबड़ खाबड़ हो चुके रास्तों को सही कराने की मांग की.
  • साथ ही कई जगहों पर झूल रहे बिजली के तारों और निकलने वाले रास्तों पर बिजली की व्यवस्था सही करने की मांग की.
  • नगर से आए लोगों ने साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी के सामने अपनी बात रखी.
  • बैठक में मौजूद सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में निकलने वाले ताजियों के बारे में अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को मोहर्रम के दौरान होने वाली समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से लिखित में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए.

    इसे भी पढ़ें- लखनऊ: शिक्षक दिवस पर रिहा किए गए 131 कैदी

मोहर्रम को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें लोगों के द्वारा जो समस्याएं गई हैं, उसे समाप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं. सभी समस्या को समय रहते सही कर दिया जाए. जिससे मोहर्रम के समय मुस्लिम भाइयों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
- डॉ मन्नान अख्तर, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details