उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: 197 रिक्रूट बने सिपाही, उरई पुलिस लाइन में हुई पासिंग आउट परेड - जालौन पुलिस

उरई पुलिस लाइन में बुधवार को पासिंग आउट परेड हुई. 197 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षु अभ्यर्थी मथुरा, अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी, सीतापुर जिलों से आए थे. रिक्रूट वर्ष 2021 बैच में भर्ती हुए थे.

उरई पुलिस लाइन में हुई पासिंग आउट परेड
उरई पुलिस लाइन में हुई पासिंग आउट परेड

By

Published : Jan 5, 2022, 12:17 PM IST

जालौन: जिले के उरई मुख्यालय में बनी पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस भव्य परेड के बाद 197 रिक्रूट पुलिस का हिस्सा बन गए. वर्ष 2021 में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से चयनित इन अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी होने पर पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड पूरी करने के बाद संविधान की शपथ लेकर कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने का प्रण लिया.

पुलिस लाइन उरई में पास हुए 200 अभ्यर्थी मथुरा, अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी, सीतापुर के जिलों से आए थे. परेड की सलामी जालौन के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने ली और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जवानों को संविधान की शपथ भी दिलाई. यह प्रशिक्षण तीन जुलाई से शुरू हुआ था.

उरई पुलिस लाइन में हुई पासिंग आउट परेड

उरई मुख्यालय के पुलिस लाइन में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा को परेड के निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया था. जहां मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और फिर जवानों से सलामी भी ली. बाद में एसपी ने मुख्य अतिथि से अच्छा प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार भी प्रदान कराया गया. जिसमें सोमवीर सिंह परेड कमांडर को सर्वश्रेष्ठ कैडेट का पुरस्कार प्राप्त हुआ.

इसे भी पढ़ें-महिला सिपाहियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM योगी, बोले- प्रदेश की बेटियां बढ़ें आगे

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 200 जवान हमें मिले थे, जिसमें 197 पास हुए हैं. यह सभी रिक्रूट आउट डोर और इंडोर में बहुत अच्छा प्रदर्शन किए हैं. इनमें से 67 जवान सीतापुर चले जायेंगे, जबकि 130 जवान जनपद के अलग अलग थानों में तैनात किए जाएंगे.

मुख्य अतिथि ने जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस के बेड़े में 197 जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर शपथ लेकर पूर्ण रूप से शामिल हो गए हैं. मैं इनके कुशल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही पुलिस हमेशा लोगों की रक्षा के लिए खड़ी रहती है और उसी उम्मीद और उद्देश्य के साथ यह जवान समाज में लोगों को सुरक्षा प्रदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details