जालौन: जिले के उरई मुख्यालय में बनी पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस भव्य परेड के बाद 197 रिक्रूट पुलिस का हिस्सा बन गए. वर्ष 2021 में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से चयनित इन अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी होने पर पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड पूरी करने के बाद संविधान की शपथ लेकर कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने का प्रण लिया.
पुलिस लाइन उरई में पास हुए 200 अभ्यर्थी मथुरा, अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी, सीतापुर के जिलों से आए थे. परेड की सलामी जालौन के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने ली और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जवानों को संविधान की शपथ भी दिलाई. यह प्रशिक्षण तीन जुलाई से शुरू हुआ था.
उरई मुख्यालय के पुलिस लाइन में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा को परेड के निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया था. जहां मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और फिर जवानों से सलामी भी ली. बाद में एसपी ने मुख्य अतिथि से अच्छा प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार भी प्रदान कराया गया. जिसमें सोमवीर सिंह परेड कमांडर को सर्वश्रेष्ठ कैडेट का पुरस्कार प्राप्त हुआ.