जालौन: जनपद में यात्रियों के लिए बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. रामपुरा क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश में यह प्रतीक्षालय धराशाई हो गया. इससे प्रतीक्षालय में बैठे इटावा जनपद के 2 यात्री घायल हो गए. जेसीबी से प्रतीक्षालय का मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में भर्ती कराया गया. यहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.
जालौन: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा यात्री प्रतीक्षालय, पहली बारिश में हुआ जमींदोज - बारिश में यात्री प्रतीक्षालय ढह गया
यूपी के जालौन में हुई मूसलाधार बारिश में यात्रियों के लिए बनवाया गया प्रतीक्षालय जमींदोज हो गया. इस हादसे में बस का इतंजार कर रहे दो यात्री मलबे में दब गए. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
घटना उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर रामपुरा थाना कस्बे की है. यहां यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनवाया गया था, जिससे यात्रियों को बारिश, गर्मी और सर्दी से बचाया जा सके, लेकिन यह यात्री प्रतीक्षालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. यही वजह है कि गुरुवार को रामपुरा में हुई मूसलाधार बारिश ने इस प्रतीक्षालय को जमींदोज कर दिया. इससे प्रतीक्षालय में बैठे दो यात्री इसमें दब गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से प्रतीक्षालय का मलबा हटाकर दोनों यात्रियों को बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दोनों यात्री इटावा के रहने वाले हैं और वे उरई जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे.