उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर तैनात की जाएगी पीएसी - DIOS Bhagwat Patel

जिला प्रशासन ने यूपी बोर्ड की 7 फरवरी से शुरु होने जा रही परीक्षा को लेकर कमर कस ली है. अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने पीएसी तैनात करने का निर्णय लिया है.

डीआईओएस भगवत पटेल

By

Published : Feb 2, 2019, 1:26 PM IST

जालौन: : माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में तेजी से जुट गया है. जिले में कुल 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 47615 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. प्रशासन ने अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए पीएसी तैनात करने का निर्णय लिया है.

जानकारी देते डीआईओएस भगवत पटेल


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी जो 2 मार्च तक चलेगी. पूरे जिले में परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में पांच अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं, जहां पर पीएसी की तैनाती के साथ-साथ अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के समय हमेशा मौजूद रहेंगे. डीएम डॉक्टर मन्नान अख्तर के निर्देश पर पूरे जिले को 45 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 6 जोनल मजिस्ट्रेट में बांटा गया है. नकलचियों पर निगाह रखने के लिए पांच सचल दल की टीमें भी गठित की गई हैं.


डीआईओएस भगवत पटेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और नकलविहीन कराने के लिए इस बार परीक्षा केंद्रों में वीडियो के साथ-साथ ऑडियो कैमरे भी बिल्ट किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिन परीक्षा केंद्र में ऑडियो रिकॉर्ड नहीं होगी उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.अति संवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों में पीएसी की तैनाती की व्यवस्था की गई है, जो नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details