जालौन: : माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में तेजी से जुट गया है. जिले में कुल 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 47615 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. प्रशासन ने अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए पीएसी तैनात करने का निर्णय लिया है.
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी जो 2 मार्च तक चलेगी. पूरे जिले में परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में पांच अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं, जहां पर पीएसी की तैनाती के साथ-साथ अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के समय हमेशा मौजूद रहेंगे. डीएम डॉक्टर मन्नान अख्तर के निर्देश पर पूरे जिले को 45 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 6 जोनल मजिस्ट्रेट में बांटा गया है. नकलचियों पर निगाह रखने के लिए पांच सचल दल की टीमें भी गठित की गई हैं.