जालौन:जिले के कदौरा थाना क्षेत्र में बालू घाट से बालू भरकर आ रहे ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. शव की शिनाख्त कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जालौन: बालू से लदे ओवरलोड ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत - बालू से लदे ट्रन ने युवक को रौंदा
जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने सोमसे बेचने वाले 16 वर्षीय युवक को रौंद दिया. इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बालू से लदे ओवरलोड ट्रक ने युवक को रौंदा.
युवक का नाम आरिफ था जिसकी उम्र लगभग 16 साल थी. कदौरा कस्बे में रहता था और समोसे बेच कर गुजर बसर करता था. युवक के घर में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.