उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन : सवा किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - जालौन न्यूज

जालौन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सवा किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफतार कर लिया है. उसके तीन साथी अधेंरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं.

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार.

By

Published : Mar 13, 2019, 1:58 PM IST

जालौन :मुखबिर की सूचना पर उरई कोतवाली ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सत्येंद्र कुमार को कुइया रोड से पकड़ लिया है. अभियुक्त के पास से सवा किलो गांजा बरामद हुआ है. शातिर अभियुक्त इससे पहले कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है.

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार.

पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि कई दिनों से शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी. अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उरई कोतवाली ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कुईया रोड पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकरभाग गए. अभियुक्त सत्येंद्र कुमार के पास से सवा किलो गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र, ग्राम ददरी थाना आटा का रहने वाला है. अभियुक्त पर संगीन मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details