जालौन: करंट की चपेट में आने से एक की मौत, 12 झुलसे - जालौन समाचार
यूपी के जनपद जालौन स्थित इटूवा गांव में 11 हजार लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में 12 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.
जालौन:जनपद जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र स्थित इटूवा गांव में अचानक घरों में 11 हजार का करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया. वहीं हादसे में 12 लोग बुरी तरह झुलस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
घटना उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इतुवा गांव की है. गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर 11 हजार लाइन का तार टूटने से पूरे गांव में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. इससे गांव में इस्तेमाल कर रहे बिजली के सारे उपकरण जल गए. वहीं 13 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवक रविंद्र कुमार चौधरी (35 वर्षीय) हादसे के दौरान अपने घर में सो रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रधान रमाशंकर ने कहा है कि अगर बिजली विभाग सही तरीके से अपने कार्य को अंजाम देते, तो गांव में इस तरह का हादसा नहीं होता. वहीं घटना के बाद कैलिया थाना अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के एक्सईएन को मामले से अवगत कराते हुए जर्जर तारों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल तारों को सही करने का कार्य जारी है.