जालौन:जिले में बुधवार हुई मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का घटना सामने आई. इसकी चपेट में जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 8 लोग आ गए, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बुरी तरह झुलस गये. वहीं कुछ मवेशी भी इसकी चपेट में आने से मारे गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया गया है.
जिले में बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. इसकी चपेट में आने से उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिनौरा गांव के रहने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपनी छत पर भरे पानी को निकालने में जुटा हुआ था. इसी समय आकाशीय बिजली गिरने से युवक उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई.
जालौन: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, 7 लोग झुलसे - आकाशीय बिजली गिरने सात घायल
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं बकरी चरा रहे सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बीस बकरियों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी.
दूसरी घटना में जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सहाव गांव में ग्रामीण बकरी चराने के लिए खेत पर गए हुए थे. उसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित सात लोग झुलस गए. इसके साथ ही 20 बकरियां भी इसकी चपेट में आकर मर गईं.
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से घायल लोगों को प्रशासन ने एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है.यहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं जिला प्रशासन की टीम लगातार पूरे क्षेत्र में जानकारी हासिल करने में लगी हुई है कि किन-किन इलाकों में बिजली गिरी है और उससे कितने लोग आहत हुए हैं.