जालौन: जनपद में मंगलवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. कार सवार नदीगांव थाना क्षेत्र से मुख्यमंत्री सामूहिक शादी सम्मेलन में शिरकत करने के बाद घर वापस लौट रहे थे. तभी कार पलट कर खंती में गिर गई.
कार में बैठे लोगों की चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. जिन्हें एंबुलेस की मदद से उरई मेडिकल कॉलेज (Orai Medical College) लाया गया, जहां एक युवक की मौत (One people died in road accident Jalaun) हो गई और पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) रेफर कर दिया.
घटना उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर नदीगांव थाना क्षेत्र के गांव की है. जहां अनियंत्रित होकर कार पलटने से यह हादसा हो गया. कार में सवार जालौन कोतवाली के चिमनदुबे मोह्हले निवासी नितिन (18), विवेक कुमार (33), जालौन के खानका निवासी अजय कुमार (38), पंकज (25), रोहित (25), सोनू (22) निवासी महाराजपुरा खैराली थाना अमायन जिला भिंड का रहने वाला है. यह सभी लोग मध्यप्रदेश नंबर की कार से आ रहे थे. यह सभी लोग नदीगांव में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने के लिए गए हुए थे.