जालौन:जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खरका पुल के पास बीती रात बोलेरो सवार चार बदमाशों ने ट्रक रोककर ड्राइवर से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने ट्रक के केबिन में घुसकर एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इसकी सूचना ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जालौन में ट्रक ड्राइवर से एक लाख रुपये की लूट - ट्रक ड्राइवर से एक लाख रुपये की लूट
यूपी के जालौन जिले में बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाकर उससे एक लाख रुपये की लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़िए पूरी खबर
उरई मुख्यालय के मंडी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे से नजदीक खरका रोड पर रोजाना ट्रक मोरंग लादने के लिए घाट पर जाते हैं. रास्ता सुनसान होने के कारण खरका रोड पर घात लगाए बदमाश ट्रकों को रोककर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देते हैं. इसी तरह बीती रात बोलेरो सवार चार बदमाशों ने औरैया से मोरंग खाली करके वापस आ रहे ट्रक को खरका रोड पर रोक लिया और ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गए, जिसकी जानकारी ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को दी.
सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि कानपुर देहात के शक्ति थाना के रहने वाले गोविंद यादव ट्रक चलाते हैं. ट्रक को घाट से खरका रोड पर ले जा रहे थे तभी बदमाशों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस जानकारी जुटाकर बदमाशों की पकड़ में जुट गई है.
बदमाशों के हौसले बुलंद
जिले में मौरंग भरकर निकलने वाले ट्रकों का परिवहन काफी संख्या में होता है, जिस कारण मौरंग भरने के लिए ट्रक ड्राइवर अपने साथ एक लाख रुपये तक की रकम भी रखते हैं, जिस कारण बदमाशों को ट्रकों को अंधेरे में शिकार करना आसान होता है और रुपये लूट कर मौके से फरार हो जाते हैं. उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खरका रोड पर पहले भी ट्रक ड्राइवरों के साथ लूट की घटना घटित हो चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली रहे हैं. पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने का दावा तो करती है, लेकिन लगातार हो रही लूट की घटना से बदमाशों के हौसले बुलंद होते साफ दिखाई दे रहे हैं.