उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दो झुलसे - up news

जिले में शाम को अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत दो झुलसे

By

Published : Jun 24, 2019, 10:48 PM IST

जालौनः ऐट थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची एबुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दो झुलसे.


क्या है पूरा मामलाः

  • बिलआया गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
  • प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की सभी शौच के लिए जा रहे थे, तेज बारिश होने से मजार के पास खड़े हो गए.
  • उसी समय आकाशीय बिजली के चपेट में आने से सभी झुलस गए.
  • बारिश बंद होने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना हाईवे एबुलेंस को दी.
  • एबुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
  • जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.
  • वहीं गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों का इलाज किया जा रहा है.

तीन लोगों को आकाशीय बिजली से झुलस जाने के कारण यहां लाया गया. जिसमें एक की पहले ही मौत हो चुकी थी. बाकी दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. उनका इलाज किया जा रहा है .
-डॉ. आशुतोष, चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details