उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: सीएचसी निरीक्षण में ग्राम सचिव और सफाई कर्मी सस्पेंड - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

यूपी के जालौन जिले में नोडल अधिकारी धीरज साहू ने माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था और गंदगी पाए जाने पर वे अधिकारियों पर भड़क उठे. इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मी को सस्पेंड कर दिया.

nodal officer inspected in jalaun
जालौन नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 11, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:27 PM IST

जालौन:जिले में शनिवार को नोडल अधिकारी धीरज साहू ने माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश भी दिए. इसके अलावा नोडल अधिकारी ने मिर्जापुर ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार देखा तो ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मी को सस्पेंड कर दिया.

उरई मुख्यालय से 50 किमी. दूर नोडल अधिकारी धीरज साहू ने माधौगढ़ तहसील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर एक्स-रे रूम, डिलीवरी रूम, दवाई वितरण और आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत रूप से जानकारी ली. साथ ही संचारी रोगों की रोकथाम और कोरोना की जांच के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डीके राजपूत से पूछताछ की. नोडल अधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई. साथ ही अस्पताल को साफ-सुथरा रखने के लिए दिन में दो बार सफाई कराने के निर्देश दिए.


औचक निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकार मिर्जापुर ग्राम पंचायत पहुंचे. इस दौरान गंदगी का अंबार देखकर अधिकारियों पर भड़क गए. ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मी को सस्पेंड करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश के मौसम में संक्रमण को रोकने के लिए साफ-सफाई की व्यवस्था उचित होनी चाहिए. साथ ही ग्राम पंचायत और नगर पंचायतों की तरफ से गांव और रिहायशी इलाकों में लगातार फॉगिंग करवाना आवश्यक है, ताकि कीटाणुओं के संक्रमण से बचा जा सके.

Last Updated : Jul 11, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details