उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: जौनपुर दुष्कर्म-हत्या मामले में निषाद पार्टी सदस्यों ने CM से की निष्पक्ष जांच की मांग - banda news

बांदा में भी निषाद समाज के लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस मामले में जिलाधिकारी को सीएम योगी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. निषाद समाज के लोग मांग कर रहे हैं कि उन्हें सुरक्षा दी जाए.

nishad
निषाद पार्टी के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jun 12, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 9:03 PM IST

बांदा: जिले में 29 मार्च को एक किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में आज बांदा में जिलाधिकारी कार्यालय में निषाद पार्टी के लोगों ने न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने सरकार से यह मांग की है कि निषाद समाज के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए, क्योंकि आए दिन इनके साथ घटनाएं हो रही हैं. जौनपुर की घटना के बाद निषाद समुदाय के लोग डरे हुए हैं.

29 मार्च 2020 को जौनपुर के थाना कोराकत क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में कुछ दिनों तक पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई, लेकिन बाद में इस पूरे मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. ये भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया है. इसको लेकर आज निषाद पार्टी के लोगों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और आरोपियों को फांसी दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है.

निषाद पार्टी के लोगों ने बताया कि जौनपुर में हुई घटना के मामले में न्याय की मांग की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया है, जिसमें मांग कि गई है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. साथ ही निषाद समुदाय के लोगों की सुरक्षा भी की जाए. निषाद पार्टी सरकार से कदम से कदम मिलाकर चलती है फिर भी सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि निषाद समुदाय की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए.

Last Updated : Jun 12, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details