उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में नायब तहसीलदार और दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - तहसील के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की तहसील में नायब तहसीलदार सहित तीन कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद तहसील को सील कर, तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

जालौन में नायब तहसीलदार और दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
जालौन में नायब तहसीलदार और दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 9, 2020, 3:24 PM IST

जालौन: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी गिरफ्त में अब प्रशासनिक अधिकारी भी आने लगे हैं. उरई तहसील में नायब तहसीलदार सहित दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद तहसील में काम करने वाले सभी कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर सहित 21 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. उरई तहसील को तीन दिन के लिए पूरी तरीके से सील कर दिया गया है.

जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि उरई तहसील में नायाब तहसीलदार के साथ उनके ड्राइवर और एक बाबू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उरई तहसील को सील कर तीन दिन के लिए बंद कर दिया है. साथ ही ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा तीनों कर्मचारियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में अधिकतर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट और तहसील के कर्मचारी पता लगे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी सहित 21 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सदर तहसील से संबंधित गांव को सूचित किया गया है कि तहसील तीन दिन के लिए बंद रहेगी. यहां पूरी तरीके से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. इसके बाद संबंधित कर्मचारियों की रिपोर्ट आने के बाद ही तहसील खोलने की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि जिले में पिछले 24 घंटो में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. उरई में चार नए हॉटस्पॉट एरिया बनाकर इलाके को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन कोरोना वायरस मामलों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव मिले सभी लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है. इन 15 मामलों के साथ जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जबकि अब तक सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details