उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: CAA का विरोध कर रहीं महिलाओं की पुलिस से झड़प

जालौन जिले के उरई मुख्यालय में बजरिया स्थित पीर मजार के पास CAA और NRC के विरोध में मुस्लिम महिलाएं अनशन पर बैठी हैं. इस दौरान महिलाओं के मोबाइल पुलिस ने जब्द कर लिए, जिसको लेकर महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प देखने को मिली.

etv bharat
CAA का विरोध कर रही महिलाओं की पुलिस से हुई तीखी झड़प

By

Published : Jan 28, 2020, 8:41 PM IST

जालौन: जिले के उरई मुख्यालय में बजरिया स्थित पीर मजार के पास मुस्लिम महिलाएं अनशन पर बैठी हैं. महिलाएं सीएए और एनआरसी का विरोध कर रही हैं. धरने पर बैठीं महिलाओं के मोबाइल पुलिस ने जब्द कर लिए, जिसको लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई.

CAA का विरोध कर रहीं महिलाओं की पुलिस से हुई तीखी झड़प.

महिलाओं के मोबाइल पुलिस द्वारा कब्जे में लेने को लेकर महिलाएं उग्र हो गईं और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. महिलाओं को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. महिलाओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. एहतियात बरतने के लिए 6 थानों की फोर्स बुलाकर चौकसी बरती गई.

महिलाओं से पुलिस की झड़प मोबाइल लेने को लेकर हो गई थी. मोबाइल वापस कर दिए गए हैं और मामला शांत हो गया है.
-हरिशंकर शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details