जालौन: अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिले में भी आठ साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. कुठौंद थाना क्षेत्र में आठ साल की मासूम बच्ची का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है. घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है. वहीं झांसी रेंज के डीआईजी सुभाष बघेल ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया.
- कुठौंद थाना क्षेत्र में आठ साल की बच्ची की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
- मृतका के पिता ने बताया कि शनिवार शाम से ही बच्ची लापता थी.
- काफी तलाश के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला.
- शनिवार रात तक बच्ची घर नहीं आई तो परिजन रविवार सुबह पुलिस को सूचना देने जा रहे थे. तभी बच्ची की मृत्यु की सूचना मिली.
- बच्ची का शव खेत में पड़ा हुआ मिला. बच्ची का गला सलवार से बंधा हुआ था.
- परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं.
जालौन दौरे पर आईं राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी. साथ ही पुलिस प्रशासन को पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया.