उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के आरोप में पकड़े गए युवक ने पुलिस कस्टडी में काटी हाथ की नस - murder accused cut a nerve in jalaun

जालौन में पुलिस कस्टडी में एक युवक ने अपने हाथ की नस काट ली. आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

murder accused cut a nerve
लिस कस्टडी में काटी हाथ की नस

By

Published : Apr 4, 2021, 5:44 PM IST

जालौन: जिले की कोंच कोतवाली क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में एक युवक ने अपने हाथ की नस काट ली. आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण हालात हालात गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आरोपी श्यामू परिहार को पांच दिन पहले हुए युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

30 मार्च को उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कोंच कोतवाली क्षेत्र के अटा टोपोर गांव में मंदिर के अंदर एक गुफा में युवक का शव पड़ा मिला था. मामले में आरोपी को शनिवार को जालौन से गिरफ्तार किया गया था, जिसकी पूछताछ के लिए उसे कोच कोतवाली में पुलिस कस्टडी में रखा गया था. इस दौरान अभियुक्त श्यामू परिहार ने तार से अपनी हाथ की नस काट ली.

सीओ राहुल पांडेय ने बताया हत्या के आरोप में पकड़े गए अभियुक्त को पूछताछ के लिए कोतवाली में रखा गया था. इस दौरान आरोपी ने तार से घिसते हुए अपने हाथ की नस काट डाली, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया. आरोपी की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिय. फिलहाल आरोपी श्यामू परिहार की हालत बेहतर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details