उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौनः बिजली बढ़ोतरी को लेकर भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी - जालौन की ताजा खबर

प्रदेश सरकार ने बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है. इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है. वहीं सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बिजली दरों में बढ़ोतरी की जाती है, तो सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन

By

Published : Jun 27, 2019, 11:33 AM IST

जालौनः भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बिजली दरों में बढ़ोतरी की जाती है तो सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान भाकियू अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने बिजली दर 40 फ़ीसदी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा है.

बिजली दरों की बढ़ोतरी पर भाकियू ने दी प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी.

भारतीय किसान यूनियन ने हरिद्वार की राष्ट्रीय पंचायत में यह निर्णय लिया कि अगर दरों में वृद्धि हुई तो पूरे प्रदेश के किसानों द्वारा इसका विरोध किया जाएगा. क्योंकि यूपी में अन्य राज्यों की तुलना में बिजली की दरें पहले से ही महंगी है. दरअसल उत्तर प्रदेश में 100 यूनिट पर 750 रुपए देने पड़ते हैं.

27 जून को इसके विरोध में प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जाएगा.
-राजवीर सिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष, भाकियू

ABOUT THE AUTHOR

...view details