जालौन: जिलेके कोटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छिरावली गांव में एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्यारोपी मां ने खुद आत्महत्या करने के प्रयास में घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. वहीं मौके पर पहुंचे पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने चार थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया. पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए मां को हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
घटना उरई मुख्यालय से चालीस किलोमीटर दूर कोटरा क्षेत्र के अंतर्गत छिरावली गांव की है, जहां गांव के रहने वाले किसान महेंद्र अपनी पत्नी प्रतिभा और दो बच्चियों के साथ रहता था. पत्नी ने मायके जाने की मांग पूरी ना होने पर, सनक के चलते उसने चार साल की अपनी दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मां ने अपना सिर दीवार पर मार दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
जालौन में मां ने दो मासूम बच्चियों की गला घोंटकर की हत्या - मां ने की बेटियों की हत्या
यूपी के जालौन जिले में एक मां ने अपनी दो बच्चियों की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही आत्महत्या करने का भी प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए मां को हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
मौके पर पहुंचे परिजन घटना को देख स्तब्ध रह गए. इस दिल दहला देने वाली घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसके कारण चार थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि एक महिला ने अपनी दो बच्चियों की गला दबाकर हत्या कर दी है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हत्यारोपी महिला पुलिस की हिरासत में है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.