जालौन:जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लहारियापुरवा कस्बे में ईद के मौके पर दर्दनाक हादसा हो गया. जहां कच्चा छप्पर गिरने से उसके नीचे लेटे मां और मासूम बेटा-बेटी सहित चार लोग दब गये. जिसमें मां और उसके दो मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से छप्पर में दवे सभी लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मां और उसके 2 मासूम बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
उरई कोतवाली क्षेत्र के लहरियापुरवा निवासी साबिर की बेटी साबिया अपने ढाई साल के बेटे शाहरुख और 6 माह की बेटी के साथ मायके ईद मनाने आई थी. शनिवार सुबह सभी लोग ईद मनाने की तैयारी कर रहे थे. तभी बांस की बल्लियों के सहारे टिका घर का छप्पर तेज हवाओं के कारण गिर गया. छप्पर के नीचे लेटी साबिया और उसके दोनों बच्चें और साबियां की मां नूरजहां दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. छप्पर गिरने की आवाज सुनकर परिजन तथा आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. आनन-फानन में घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने साबिया और उसके दोनों मासूम बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, नूरजहां का अस्पताल में इलाज चल रहा है.