उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: बारातियों से भरा लोडर पलटा, 10 से ज्यादा लोग घायल - जालौन खबर

यूपी के जालौन में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. यहां लोडर पलटने से 10 से ज्यादा बाराती घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कालपी में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
बारातियों से भरा लोडर पलटा

By

Published : Feb 4, 2020, 10:26 PM IST

जालौन: जिले के कालपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यास मंदिर रोड पर कीरतपुर गांव के पास सड़क हादसा हो गया. यहां बारातियों से भरा लोडर पलटने से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चोटिल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

बारातियों से भरा लोडर पलटा.
  • घटना उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कालपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कीरतपुर गांव के पास की है.
  • यहां बाराती कालपी के ऋषि पाराशर गेस्ट हाउस से विवाह संपन्न कराकर लोडर से वापस लौट रहे थे.
  • लोडर के आगे तेज रफ्तार चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया.

घायल बाराती राम सिंह ने बताया लोडर के आगे तेज रफ्तार जा रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लगने से लोडर अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे सभी लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details